REPORTER MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कोरबा और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। पेंड्रा से कोडगार जिल्दा होते हुए कोरबा जिले के सैलासेमरा लैगा से जडगा तक की सड़क बारिश के कारण बह गई है।
ग्रामीणों ने बहे हुए डायवर्जन पर लकड़ी और लोहे की मदद से अस्थायी रास्ता बनाया है। यह रास्ता काफी खतरनाक है और थोड़ी सी चूक होने पर घटना की आशंका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कंपनी ने बारिश को ध्यान में रखकर डायवर्जन बनाया होता, तो यह स्थिति नहीं बनती।