POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
कोरबा जिले से प्रदीप राव की खबर
खुलेआम चल रहा है कबाड़ का अवैध कारोबार पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं चैत रहे व्यापारी कोरबा के मानिकपुर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों का नाम गोपाल दास महंत निवासी दोडीपारा और लक्ष्मण महंत राताखार ये चोर पकड़े जाने के डर से चोरी की बाइकों को कबाड़ियों को बेच दिया करते थे
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि चौकी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कबाड़ संचालक सोनू मेमन उर्फ शाहनवाज मेमन मौके से फरार हैं मामला तब सामने आया जब मुड़ापार स्थित राजा गैरेज से दो मोटरसाइकिल चोरी हो गई जांच में पता चला की दुकान संचालक खाना खाने गया हुआ था और वापस आने पर देखा की मोटरसाइकिल गायब है
कबाड़ी संचालक सोनू मेमन उर्फ शाहनवाज मेमन कि तस्वीर
चोरों का कारनामा पकड़े गए दोनों चोरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए छोटा हाथी पिकप किराए पर लेते थे और फिर दिनदहाड़े मोटरसाइकिलों को पिकअप में लोड कर ले जाते थे इस तरह से एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी कर राताखार स्थित कबाड़ी संचालक सोनू मेमन उर्फ शाहनवाज मेमन को बेची हैं सोनू कबाड़ी में मोटरसाइकिलो की कटिंग कर कहीं और खपा रहा था
फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है मुख्य बात राताखार स्थिति कबाड़ी संचालक सोनू मेमन उर्फ शाहनवाज मेमन तलाश जारी हैं कबाड़ी संचालक सोनू मेमन उर्फ शाहनवाज मेमन कि गिरफ्तारी के बाद ही मोटरसाइकिल चोरियों के रहस्य पर्दा उठ पाएगा कि सोनू कबाड़ी ने अब तक कितनी चोरी की मोटरसाइकिल ली हैं और कटिंग कर खापा दी है अब देखने की बात यह है मानिकपुर पुलिस सोनू कबाड़ी संचालक सोनू मेमन उर्फ शाहनवाज मेमन कि गिरफ्तारी कब तक कर पा रही हैं।