REPORTER MR PRADEEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
कोरबा मेडिकल कॉलेज में एमएस डॉ. गोपाल कंवर का तानाशाही और भ्रष्टाचार का साम्राज्य इस कदर हावी है कि यहां नियम-कायदे, भंडार क्रय नियम और सरकारी गाइडलाइन सिर्फ दिखावे भर रह गई है। एमएस साहब की चहेती फर्मों के लिए नियम तोड़ना, टेंडर बाईपास कर काम देना, और उसी मेंटेनेंस इंचार्ज व स्टोरकीपर की मिलीभगत से फर्जी बिल पास कराना अब रूटीन बन गया है।
यहां मेंटेनेंस इंचार्ज की भूमिका भी बराबर है। वार्डों, ओटी, जनरेटर शेड, स्टोर — हर जगह रिपेयरिंग, फिटिंग, शिफ्टिंग, खिड़की, दरवाज़े और परदे के नाम पर मरम्मत के बिलों का खेल।
28 फरवरी 2025 — एक ही दिन में 20 वर्क ऑर्डर
28 फरवरी 2025 को एमएस गोपाल कंवर ने अपने सबसे भरोसेमंद ठेकेदार फ्रेंड एजेंसी, खरमोरा को 20 वर्क ऑर्डर जारी कर दिए। नियम के मुताबिक 3 लाख से ज़्यादा के काम के लिए टेंडर अनिवार्य है। लेकिन घोटाले के खेल में 20 वर्क ऑर्डर अलग-अलग करके फाइल चलाई गई।
काम सब एक ही प्रवृत्ति का — फर्नीचर रिपेयरिंग, फिटिंग, शेड, जाली, पर्दा पाइप फिटिंग। बिलिंग कराई गई बाजार रेट से तीन गुना, ताकि साहब का हिस्सा और मेंटेनेंस इंचार्ज का कमीशन आराम से सेट हो सके।
मेंटेनेंस इंचार्ज भी बराबर जिम्मेदार
वही मेंटेनेंस इंचार्ज जो ये सारा मेंटेनेंस देखकर भी आंख मूंदे रहा। जिनके साइन के बिना बिल पास नहीं हो सकता — उसी ने सब क्लियर किया। मरम्मत और नए सामान की खरीदी का तानाबाना उसी ने एमएस के कहने पर बुना।
फर्नीचर रिपेयरिंग में बाजार दर और घोटाले वाली दर का अंतर
सामान / कार्य रिपेयरिंग बिल दर (₹) बाज़ार दर (₹) अंतर (₹)
जनरेटर शेड निर्माण 25748 10000 15748
चैनल गेट शिफ्टिंग 25370 8000 17370
आइसोलेशन वार्ड के बाहर शेड 21665 8000 13665
एल्युमिनियम पार्टीशन शिफ्टिंग 18880 5000 13880
एल्युमिनियम डोर 16284 7000 9284
एल्युमिनियम डोर फिटिंग 14750 6500 8250
विंडो रोल पर्दा फिटिंग (एमएस ऑफिस) 10124 4000 6124
फाइबर डोर बाथरूम 5664 1700 3964
डोर क्लोजर और कब्जा फिटिंग 6490 2500 3990
खिड़की जाली 7080 3000 4080
UPVC शीट 5310 2200 3110
जाली फिटिंग खिड़की 4956 2000 2956
खिड़की SS जाली 4500 1800 2700
विंडो जाली फिटिंग 3540 1500 2040
डोर रिपेयरिंग 2360 900 1460
डोर फिटिंग 2360 900 1460
कब्जा वेल्डिंग डोर फिटिंग 1770 700 1070
पर्दा पाइप फिटिंग 1770 650 1120
चेयर हाइड्रोलिक चेंज 1180 600 580
ग्लास 1062 500 562
कुल 202709 80150 122559तमाम 20 बिल डिटेल डिटेल
सामान / कार्य दर (₹)
जनरेटर शेड निर्माण 25748
चैनल गेट शिफ्टिंग 25370
आइसोलेशन वार्ड के बाहर शेड 21665
एल्युमिनियम पार्टीशन शिफ्टिंग 18880
एल्युमिनियम डोर 16284
एल्युमिनियम डोर फिटिंग 14750
विंडो रोल पर्दा फिटिंग (एमएस ऑफिस) 10124
फाइबर डोर बाथरूम 5664
डोर क्लोजर और कब्जा फिटिंग 6490
खिड़की जाली 7080
UPVC शीट 5310
जाली फिटिंग खिड़की 4956
खिड़की SS जाली 4500
विंडो जाली फिटिंग 3540
डोर रिपेयरिंग 2360
डोर फिटिंग 2360
कब्जा वेल्डिंग डोर फिटिंग 1770
पर्दा पाइप फिटिंग 1770
चेयर हाइड्रोलिक चेंज 1180
ग्लास 1062
कुल बिलिंग : ₹2,02,709
नियम ताक पर — टेंडर नहीं, एक्सटेंशन फर्जी
स्टोरकीपर मनीष सिंह को टेंडर खत्म होने का होश नहीं। मेंटेनेंस इंचार्ज ने आंख मूंदकर बिल पास किए। एमएस साहब ने एक्सटेंशन फाइल चलाकर सेटिंग का खेल किया।
पुरानी मरम्मत के बावजूद दोबारा खरीदी क्यों ?
जून-जुलाई 2024 में लाखों का मरम्मत बिल, जनवरी-फरवरी 2025 में वही समान फिर खरीदा गया। या तो पहली मरम्मत फर्जी थी, या अब खरीदी घोटाला। दोनों में सेटिंगबाज़ी और कमीशनखोरी साफ।
कोरबा मेडिकल कॉलेज में गोपाल कंवर और मेंटेनेंस इंचार्ज की मिलीभगत से गोरखधंधा चरम पर। अस्पताल में मरीज खस्ताहाल, वार्ड जर्जर, और अधिकारी मजे में कमीशन।