POSTED BY MR PRADEEP RAO S.N INDIA NEWS EDITOR IN CHEAF
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हरित दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह कंवर पार्षद वार्ड क्रमांक 35 खरमोरा तथा अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों में दिनेश राज प्रेस प्रतिनिधि दैनिक भास्कर, नागेंद्र श्रीवास, क्राइम रिपोर्टर हरिभूमि, श्रीमती प्रतिमा सरकार ग्रैंड न्यूज़ चैनल, बसंत कुमार प्रेस प्रतिनिधि पत्रिका तथा श्यामल मल्लिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सत्र न्यायालय कोरबा का तिलक लगाकर तथा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया
प्राचार्य मुखर्जी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित भाषण तथा नाटक प्रस्तुत किए। इसके साथ ही बच्चों ने पर्यावरण के संभावित खतरों से बचने के लिए वृक्ष लगाने तथा उसके संरक्षण की शपथ ली। पेड़ों की अंधा धुंध कटाई के कारण पर्यावरण को संभावित खतरों से बचाने के लिए सन 1970 के दशक में सुंदरलाल बहुगुणा द्वारा चिपको आंदोलन चलाया गया। इस आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य था पेड़ों की कटाई को रोकना। जब वृक्षों की कटाई होने लगती तो इस आंदोलन से जुड़े लोग पेड़ों से चिपक कर पेड़ों की कटाई रोकने का प्रयास करते थे इसी कारण इस आंदोलन का नाम चिपको आंदोलन पड़ा। वर्तमान समय में जंगलों की कटाई करके उसमें औद्योगिक कारखाने तथा बड़ी-बड़ी इमारतें बनाई जा रही है। जिसके कारण आज हम सभी कभी सुखा तो कभी बाढ़ जैसी आपदा से घिरते जा रहे हैं। शुद्ध वायु के अभाव में आजकल सांस लेने से संबंधित बीमारियां बढ़ती जा रही है। इन सभी संभावित खतरों से बचने का एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण।सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने बचपन की सुनहरी यादें सभी के सामने साझा कीं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को वृक्षों की कटाई से होने वाली समस्या से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया तथा बच्चों को पौधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। प्राचार्य मुखर्जी ने सभी गणमान्य अतिथियों का विद्यालय के इस कार्यक्रम में आने के लिए तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि इसी प्रकार आगे भी गणमान्य अतिथियों का सहयोग विद्यालय को मिलता रहेगा प्राचार्य महोदय ने सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से एक एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया। सभी गणमान्य अतिथियों प्राचार्य तथा शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।सभी शिक्षकों के निर्देश पर बच्चों ने भी वृक्षारोपण किया। प्राचार्य मुखर्जी तथा सभी अतिथियों द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों तथा छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई