कोरबा : कोरबा जिले में शहर से लेकर ग्रामीण सुदूर अंचलों में संचालित होने वाले प्राथमिक शालाओं, माध्यमिक शालाओं में रिक्त पदों पर मानदेय शिक्षकों और भृत्यों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय के द्वारा आदेश व निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सभी पांचो ब्लॉक में आवश्यकता वाले एकल शिक्षक प्राथमिक शालाओं तथा जरूरत वाले माध्यमिक शालाओं में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और कला विषय के मानदेय शिक्षक भर्ती लिए जाएंगे। इसी तरह प्राथमिक और माध्यमिक व हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों में भृत्यों की भी नियुक्ति मानदेय के आधार पर होगी। यह सभी पद संविदा के तौर पर रहेंगे। पिछले शिक्षा सत्र में जिनकी सेवाएं मानदेय शिक्षक के रूप में ली जा रही थी, वह यथावत रहेंगे।
जिला शिक्षा विभाग से जारी निर्देश के अनुसार करतला विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में 48, पूर्व माध्यमिक शालाओं में विभिन्न विषयों के लिए 28 और भृत्य के 35 पद मानदेय पर भरे जाने हैं। इसी तरह क्रमशः कोरबा ब्लॉक में 72, 38, 45 कटघोरा ब्लॉक में 15, 1(गणित), 56, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में 73, 22, व 112 तथा पाली ब्लॉक में प्राथमिक शालाओं के लिए 23, माध्यमिक शालाओं के लिए 10 मानदेय शिक्षकों व 40 मानदेय भृत्य की नियुक्ति की जानी है। इस प्रकार प्राथमिक शालाओं में कुल 231, माध्यमिक शालाओं में 99 मानदेय शिक्षकों व 294 भृत्यों की नियुक्ति होना है। इसके लिए वांछित शर्तों और नियमों के साथ आवेदन लिए जाकर प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।