कोरबा : रेलवे साइडिंग स्थित पोखरी में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। गुरुवार सुबह करीब 10:10 बजे कोरबा पहुंची ट्रेन से उतरे यात्रियों की नजर पोखरी में जलकुंभी में फंसे शव पर पड़ी। यात्रियों ने तुरंत मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी।
KORBA : जलकुंभी में लिपटा मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव जलकुंभी में काफी दूर फंसा होने के कारण उसे निकालने के लिए जिला प्रशासन की नगर सेना के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया जा रहा है।
कोरबा : बड़ी संख्या में हाथियों की गुरमा में दस्तक, तेंदूपत्ता संग्राहकों को रोका गया जंगल जाने से
साथ ही फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि युवक मछली पकड़ने गया होगा और इसी दौरान जलकुंभी में फंसकर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।