_Posted on 27/05/2025
BY pradeep Rao_
आवास मित्रा की मनमानी और निर्माण कार्य में अनियमितता व छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित लाल ईटा का प्रयोग किया जा रहा हैं प्रशासनिक अधिकारी की आंखें बंद।
घटना का स्थान : लेमरू पंचायत के अरेसरा गांव,
:* लेमरू पंचायत के अरेसरा गांव में आवास मित्रा द्वारा हितग्राहियों से पैसे लेने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। शासन प्रशासन के निर्देश अनुसार छत पर ढलाई होनी चाहिए, लेकिन वहां अलबेस्टर की सीट डलवाया जा रहा है।
किसी विशेष व्यक्ति या संगठन की प्रतिक्रिया: प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों और हितग्राहियों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में जांच करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे, साथ ही निर्माण कार्य को पूरा करवाए