नगर निगम ने शुक्रवार को सीतामढ़ी से लेकर पुराना बस स्टैंड और कोतवाली तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़क किनारे लोगों ने गुमटी लगाने के साथ ही बांस-बल्ली लगाकर अतिक्रमण किया था। इसके साथ ही मिट्टी-गिट्टी और रेत को भी हटाने की कार्रवाई की है।
निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने एक्शन टीम के साथ भ्रमण कर व्यवस्था को नजदीक से देखा। पुराने शहर की बदहाली को देखकर उन्होंने नाराजगी भी जताई। सड़क किनारे किए गए कब्जे को भी हटाया। कोतवाली थाना के सामने सड़क पर सब्जी का पसारा लगाने वालों को भी निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने की हिदायत दी गई। सीतामढ़ी में ही सड़क किनारे लोगों का कब्जा था। इसी तरह नाली के ऊपर अवैध निर्माण को हटाने नोटिस जारी किया है। नाली बंद होने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है। लोगों को तीन दिन के भीतर नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का समय दिया है।