भारी वाहनों से हादसे हो चुके हैं। जिसके चलते कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने एक आदेश जारी करते हुए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए
जुर्माना भी तय किया था। कुछ दिन तक तो इस आदेश का पालन किया गया तथा भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ ही पकड़े गए वाहनों पर जुर्माना भी किया गया। लेकिन अब सुबह से लेकर रात तक भारी वाहन बेरोकटोक शहर में घूम रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि हर आने वाले वाहन पर ट्रैफिक पुलिस की नजर होती है तो फिर उसे रास्ते में रोककर उसको जुरमाने का डर दिखा कर रुपयो की वसूली कर लेते हैं। यही वजह है कि शहर में दिन भर भारी वाहन बेरोकटोक घूमते रहते हैं।
कर्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
ट्रैफिक पुलिस हफ्ता 10 दिन में कार्रवाई का काम पूरा करने के लिए एकाध ट्रैक्टर या रेत का टीपर
पकड़कर थाने ले आते हैं। उस पर जुर्माना करके कार्रवाई वाले रजिस्टर के कॉलम को भर लेते। ताकि प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के पालन की भी बात रह जाए।
अवैध रेत का ट्रेक्टर सोनालिया पुल से गुजरते हुए।
सोनालिया पुल से शारदा विहार फाटक पार करते अवैध रेत की टिपर।