बिलासपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में “चेतना अभियान विरुद्ध नशा” और “प्रहार अभियान” के तहत अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना पचपेड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामला थाना पचपेड़ी क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से ग्राम बेल्हा से अवैध महुआ शराब लेकर सुकुलकारी की ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सुकुलकारी आंगनबाड़ी के पास घेराबंदी कर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोका। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय पोर्ते पिता चंद्रभान पोर्ते उम्र 24 वर्ष निवासी बेल्हा, थाना पचपेड़ी बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब तथा एक नग मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना पचपेड़ी में अपराध क्रमांक 189/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी को 2 अगस्त 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक नरसिंह राज, दिल हरण पैकरा एवं गजपाल जांगड़े का विशेष योगदान रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.