कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन मानिकपुर-कदमहाखार मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पड़े शव को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृतक के पास से केवल चप्पल मिले हैं। उसके कपड़ों में कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे पुलिस को पहचान करने में कठिनाई हो रही है।
मृतक के पास नहीं मिला कोई पहचान पत्र
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। वह पैंट और शर्ट पहने हुए था। शव मिट्टी से लिपटा हुआ था। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं और पहचान की कार्रवाई जारी है। व्हाट्सएप ग्रुप और जिले के सभी थाना-चौकियों में इसकी सूचना भेज दी गई है। आसपास की बस्तियों में लापता व्यक्तियों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।