पाली नगर पंचायत पाली और आसपास के क्षेत्र में सांप और विषैले जीव जंतुओं का सर्प मित्र दिलेश कोशरिया व तानसेन दास मानिकपुरी रेस्क्यू करते हैं। दोनों लोगों को बचाने के साथ ही सांप को भी पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। इस सेवा के लिए पाली सेवा समिति ने दोनों को शाल और श्रीफल के साथ ही इनाम देकर सम्मानित किया।
दोनों ही युवा 24 घंटे सेवा के लिए तैयार रहते हैं। जहां भी सांप निकलने की सूचना आती है मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हैं और सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष लखन प्रजापति , पूर्व अध्यक्ष उमेश चंद्रा , मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल , जसपाल सिंह छाबड़ा , परमजीत सिंह छाबड़ा , प्रयाग नारायण सिंह , नटवरलाल मारु, धन सिंह पटेल ,शकुन दीवान ने दोनों को सम्मानित किया । कार्यक्रम को संचालन दीपक शर्मा ने किया । इस मौके पर नगर पंचायत सीएमओ पी तिवारी के साथ अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे