कोरबा। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कोरबा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसी कड़ी में पिछले 15 दिनों की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 646 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर यह कार्रवाई की गई। अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि समाज में नशे की प्रवृत्ति को कम किया जा सके और अवैध कारोबारियों पर लगाम कसी जा सके।
पुलिस की चेतावनी
-
अवैध शराब बिक्री या परिवहन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
आमजन से अपील है कि नशे के अवैध कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
-
समाज को नशा मुक्त बनाने में जनता का सहयोग आवश्यक है।
कोरबा पुलिस ने साफ कहा है कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।