कोरबा विशाखापट्नम से गुरुवार को कोरबा के लिए आ रही लिंक एक्सप्रेस के इंजन पर देर रात रायगढ़ा स्टेशन के पास चट्टान गिरा। जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेन सुबह आगे के लिए रवाना हुई। जो शुक्रवार को साढ़े 6 घंटे की देरी से कोरबा पहुंची। घटना गुरुवार की देर रात करीब 11.50 बजे विशाखापट्नम- रायपुर रेलवे लाइन पर पार्वतीपुरम टाउन स्टेशन से रायगढ़ा स्टेशन के बीच हुई। जहां तेज मूसलाधार बारिश की वजह से लैंड स्लाइड होने से विशाखापट्नम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस के इंजन पर चट्टान आकर गिरा। जिससे इंजन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही रेलवे लाइन भी धंस गई।
रेलवे अधिकारियों को घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा। रातभर सुधार कार्य के बाद शुक्रवार तड़के रेलवे लाइन पर आवाजाही बहाल हुई और लिंक एक्सप्रेस को रायगढ़ा स्टेशन के लिए रवाना किया गया। जिससे रात 12.5 बजे पहुंचने वाली लिंक एक्सप्रेस सुबह 4.50 बजे पहुंची। 5 मिनट के स्टॉपेज वाले उक्त स्टेशन पर लिंक एक्सप्रेस 47 मिनट तक खड़ी रही। आगे लाइन क्लीयर होने पर ट्रेन रायपुर की ओर रवाना हुई। जिससे कोरबा स्टेशन में सुबह पहुंचने वाली ट्रेन साढ़े 6 घंटे की देरी से शाम करीब 5.32 बजे पहुंची। जिसके बाद ट्रेन को रिशेड्यूल करके शाम को विशाखापट्नम के लिए रवाना किया गया।