इरफ़, पटपरा नर्सिंग गंगा जाने वाली मार्ग में ग्रामीणों ने लकड़ी लाने के दौरान जंगली भालू से सामना हो गया जहां भालू ने एक ग्रामीण के ऊपर हमला कर दिया साथ में कुछ और लोग थे जिन्होंने बीच बचाव किया जिसमें उसकी जान बच गई लेकिन हमला गंभीर है जिसे आनन फानन में पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उपचार जारी है विशेष सूचना आज से हर दिन फॉरेस्ट विभाग गश्त के दौरान पहाड़ी वनाचल क्षेत्रों के ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह देते हुए लावड़ीस पीकर के माध्यम से सचेत करती रहती हैं फिर भी ग्रामीणों ने जंगल में उगने वाले पुटू करिल कांदा के लालच में चले जाते हैं सूचना के बाद भी इस प्रकार की लापरवाही बरती जा रही हैं अभी बरसात के मौसम में जीव जंतु विषैले जीव की प्रकोप बढ़ गया है इसी बीच जंगली जानवरों का भी आवागवन बीच बीच में लगा रहता है जो कभी भी इंसानों से सामना हो सकता है और बड़ी घटना हो सकती हैं इस वज्रपात बारिश के मौसम में जंगल झाड़ी नदी नाले में ना जाएं एक छोटी सी भूल आपकी दुर्घटना का कारण बन सकता हैं
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.