बिजुरी.बाइक पर सवार युवक के अवैध गांजा परिवहन करने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त किए गए गांजा का वजन एक किलो 300 ग्राम है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए बताई गई है। अनूपपुर एसपी के निर्देशन पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजुरी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में टीम ने खेड़िया क्रेशर के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक शनि कुमार (19 वर्ष) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपए आंकी गई है। युवक ने पूछताछ में गांजा बिक्री के लिए लाना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।