कोरबा, 4 जून 2025। कोरबा जिले के सीएसईबी ढोरी रोड से इस वक्त एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आज दोपहर एक ऑटो सवारी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ऑटो चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो तेज रफ्तार में था और जैसे ही वह ढोढ़ी मोड़ के पास पहुंचा, वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह जोरदार झटके के साथ पलट गया। हादसा इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर दौड़ पड़े और चालक को बाहर निकाला।
चालक के सिर और पीठ में चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया