पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इसका बदला ले लिया है। भारत की सेना ने पाकिस्तान पर किए गए मिसाइल हमले में कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। इसमें भारी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। खुद पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकार किया है। पाकिस्तान में इस वक्त हड़कंप का सा माहौल है। पाकिस्तान को समझ ही नहीं आ रहा है कि उसे करना क्या है। इस बीच आतंकी ठिकाने तो पाकिस्तान में तबाह किए गए हैं, लेकिन घबराहट बांग्लादेश में भी नजर आ रही है। बांग्लादेश ने इस मामले में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है।
10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, सफल स्टूडेंट्स को CM साय ने दी बधाई
पाकिस्तान में खेला जा रहा है पीएसएल
पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल खेला जा रहा है। अभी इसके कई मुकाबले बाकी हैं। हालांकि अभी तक जो खबरें आ रही हैं, उसमें बताया जा रहा है कि पीएसएल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। इस बीच पाकिस्तान में हुए मिसाइल हमले के बाद बांग्लादेश को अपने खिलाड़ियों की चिंता सताने लगी है, जो इस वक्त पाकिस्तान में ही हैं और पीएसएल खेल रहे हैं।
बांग्लादेश के रिशाद हुसैन और नाहिद राणा पाकिस्तान में
खबर है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सम्पर्क साधा है और पीएसएल खेल रहे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के बाबत बात की है। बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे हैं, वहीं तेज गेंदबाज नाहिद राणा पेशावर जाल्मी के खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह पीसीबी और इस्लामाबाद में अपने हाईकमीशन के सम्पर्क में है, ताकि ये तय किया जा सके कि उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंं। खास बात ये है भी है कि जल्द ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा भी करना है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज इसी महीने की 25 तारीख से है, हो सकता है कि ये दौरा भी रद कर दिया जाए। अभी तो दो ही बांग्लादेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में हैं, फिर तो पूरी टीम को जाना पड़ेगा।
बीसीबी अभी कुछ दिन करेगा इंतजार, उसके बाद लिया जाएगा फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारुख अहमद ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि अभी तो उनकी ओर से कोई भी फैसला नहीं कलिया गया है, वे अभी इंतजार कर रहे हैं। देखना पड़ेगा कि पाकिस्तान में आने वाले दिनों में स्थिति कैसी रहने वाली है। बांग्लादेशी टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए आने वाले चार पांच दिन इंतजार किया जाएगा। इसके बाद आखिरी निर्णय लिया जाएगा। फिलहान उनकी चिंता नाहिद राणा और रिशाद हुसैन को लेकर है, जो इस वक्त पाकिस्तान में हैं।