कोरबा : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने बिना मंजूरी के राइस मिल का संचालन करते पाए जाने पर बंद करने का आदेश जारी किया है।
जागते रहो! बालोद में दिनदहाड़े, बिक रही ‘अवैध शराब’ आबकारी विभाग बेफिक्र सो रहा!…
इसके बाद बिजली विभाग ने भी कनेक्शन को काट दिया है। यह कार्रवाई प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर की गई है। पर्यावरण संरक्षण मंडल को शिकायत प्राप्त हुई थी कि लखनपुर में राइस मिल के संचालन से प्रदूषण फैल रहा है। पर्यावरण संरक्षण मंडल की अधिकारियों ने 16 जुलाई अनुराग राइस मिल का निरीक्षण किया। यहां पर मेसर्स अनुराग राइस मिल यूनिट 2 के नाम से औद्योगिक संस्थान संचालित हो रहा था, लेकिन पर्यावरण विभाग से इसकी मंजूरी नहीं ली थी।
नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मंडल ने राइस मिल को बंद करने का आदेश जारी किया। मशीन का संचालन ना हो, इसके लिए बिजली विभाग को भी कनेक्शन काटने अनुशंसा की थी। शनिवार को बिजली विभाग ने राइस मिल का बिजली कनेक्शन काट दिया। पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी पीएस पांडेय ने कहा है कि किसी भी औद्योगिक इकाई का बिना वैध अनुमति के संचालन करना कानून अपराध है। इससे आसपास के रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।