कोरबा। भिलाई बाजार स्थित कनिष्ठ यंत्री कार्यालय में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस संबंध में माननीय जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यहां स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण की परंपरा रही है, लेकिन इस बार पदस्थ कनिष्ठ यंत्री भूपेंद्र राठौर ने 15 अगस्त को ध्वजारोहण नहीं किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि कनिष्ठ यंत्री राठौर स्थानीय न होने के कारण कार्यालय संचालन में लापरवाही बरत रहे हैं। साथ ही उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से बिना वजह बिजली कटौती की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में कनिष्ठ यंत्री की कार्यशैली की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अधीक्षण अभियंता, विद्युत, तुलसीनगर कोरबा को भी प्रेषित की गई है।