कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के गेवरा कुसमुंडा टिपर मार्ग पर बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। कोयले से भरी एक ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय आशीष कुमार कंवर के रूप में हुई है। वह कुसमुंडा के चुनचुनी बस्ती का रहने वाला था। आशीष एक निजी कंपनी में कार्यरत था और घटना के समय वह बाइक से कुसमुंडा की ओर जा रहा था।
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों की हालत बेहद दयनीय थी।