कोरबा, 5 मई — जिले के नंदिया खरड़ इलाके में सोमवार देर रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर खड़े टेलर से जाकर टकरा गया, जिससे ट्रेलर में आग लग गई और उसमें सवार चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई और चालक वाहन से बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।
l