सिमगा, 11 जुलाई। सिमगा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नशीले टेबलेट की बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मेनरोड सिमगा में नशे के टेबलेट सहित पकड़ा गया।
आरोपियों से जप्त सामग्री
आरोपियों से ₹24,180 कीमत मूल्य की 3900 नग नशीली गोलियां जप्त की गई हैं। इसके अलावा आरोपियों से NITROSUN-10 नशीली टेबलेट भी जप्त की गई है। साथ ही आरोपियों से एक स्कूटी वाहन एवं एक मोबाइल भी जप्त किया गया है।
आरोपियों की पहचान
- मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान उम्र 32 वर्ष निवासी 75 डॉक्टर अंबानी दत्ता रोड हावड़ा कॉरपोरेशन हावड़ा पश्चिम बंगाल
- ममता प्रधान उम्र 42 वर्ष निवासी मकान नंबर 23/395 वार्ड 23 हनुमान मंदिर के पास शक्ति नगर रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर वर्तमान निवासी प्रेम नगर थाना पंडरी रायपुर जिला रायपुर
- सैयद साहिल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 इमामबाड़ा सिमगा थाना सिमगा
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।