रायपुर छत्तीसगढ़ (थाना उरला) // थाना उरला को मुखबिर से सुचना मिली की राधे होटल के पास उरला में एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल एक्टीवा में अवैध शराब रखा है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक जे एस राजपूत के हमराह आर 296, कमलकांत कश्यप को रवाना किया गया ,जिनके द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया व्यक्ति द्वारा अपने मोटर सायकल में अवैध शराब रखा था, तलाशी लेने पर मोटर सायकल एक्टीवा से बोरी 72 पौवा देशी मदिरा मसाला कुल 12.960 बल्क लीटर शराब किमती 7,200रू जप्त कर व्यक्ति राजा देवांगन पिता उत्तम देवांगन निवासी अशोका मार्ट के पास बीरगाव थाना उरला को गिरफ्तार किया गया एवं थाना उरला आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 185/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया, आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
नाम आरोपी
राजा देवांगन पिता उत्तम देवांगन निवासी अशोका मार्ट के पास बीरगाव थाना उरला.
जप्त सम्पत्ति
72 पौवा देशी मदिरा मसाला कुल 12.960 बल्क लीटर शराब किमती 7,200रू।