मुंगेली। मुंगेली विकासखण्ड के बरदुली स्थित प्राथमिक शाला भवन में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर अचानक गिरने से तीसरी कक्षा की दो छात्राएं घायल हो गईं।
घटना में हिमांचुका दिवाकर के सिर में गहरी चोट आई, जिससे उसका सिर फट गया, जबकि हंसिका दिवाकर को भी चोटें लगीं। दोनों छात्राओं को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
इस हादसे ने जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल भवनों की मरम्मत और देखरेख के दावों की पोल खोल दी है। ग्रामीणों का कहना है कि शाला भवन की छत और दीवारों की स्थिति काफी जर्जर है, लेकिन मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन से तुरंत स्कूल भवन की मरम्मत और बच्चों की सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है।