बिलासपुर.आखिर जब मिलीभगत में अधिकारी शामिल हो तो कार्यवाही करेगा कौन यें अंदेशा इस लिये मजबूत हो जाता हैं जब किसी की शिकायत आप दस्तावेज के साथ किये हो और उस पर छ माह के बाद भी कार्यवाही तो दूर जाँच एक कदम आगे नहीं बढ़ती हैं जी हा हम बात कर रहें बिलासपुर सहकारी आयुक्त उप पंजीयक एवं सहकारी विस्तार अधिकारी जो जाँच अधिकारी भी है उन्होंने शिकायतकर्ता द्वारा दस्तावेज के साथ भरारी सहकारी समिति (रतनपुर ) बिलासपुर के प्रबंधक एवं अपरेटर द्वारा शासन को करोड़ो की राजस्व क्षति पहुंचाई जिसके दस्तावेज शिकायतकर्ता ने उप पंजीयक तत्कालीन सहकारिता पंजीयक मंजू पांडे को की उन्होंने मामला करोड़ो का हैं कह का Another अधिकारी दुर्गेश साहू को जाँच अधिकारी बना कर कार्यवाही के लिये अधिकृत किया लेकिन जाँच छ माह बाद भी पूरी नहीं हो पाई इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि भरारी प्रबंधक भी साहू हैं कही कोई खिचड़ी न पक गईं हो इसलिए जाँच पूरी नहीं हो पा रही हो और मंजू पांडे उप पंजीयक ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया या प्रबंधक को बचाने का प्रयास किया क्योंकि शिकायतकर्ता ने दस्तावेज के साथ शिकायत की थी उसके बावजूद कार्यवाही नहीं होना शक की सुई दोनों अधिकारियो पर साफ दिखाई देती हैं और इसी की शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से शिकायत की बचाने वाले अधिकारी के साथ भ्र्ष्टाचार करने वाले प्रबंधक,आपरेटर और शामिल शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों पर एफ आई आर करके शासन के राजस्व की वसूली की जाये।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.