चांपा, 27 सितंबर 2025: हाल ही में चांपा में एक मरीज की गंभीर हालत में जिंदगी दांव पर थी। मरीज को Cardiac Problem – Atrial Fibrillation हुआ था, जिसमें दिल की धड़कन अनियमित और तेज़ हो जाती है। इस स्थिति में स्ट्रोक, हार्ट फेल्योर और अचानक मृत्यु का खतरा रहता है।
NKH टीम की त्वरित कार्रवाई:
मौके पर पहुंची NKH टीम ने केवल एक घंटे में सारी मेडिकल व्यवस्था कर मरीज का जीवन बचा लिया। इस दौरान चांपा में दूसरी एम्बुलेंस भी तुरंत उपलब्ध कराई गई। NKH की टीम ने बताया कि हर गंभीर केस को प्राथमिकता दी जाती है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में तत्परता बरती जाएगी।
टीम ने जताई प्रतिक्रिया:
टीम ने कहा, “आज केवल एयर कंडीशनिंग की समस्या को लेकर हम पर आरोप लगाना उचित नहीं है। अगर उस समय हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती तो परिणाम गंभीर हो सकता था। हमने ‘Golden Hour’ में मरीज का इलाज कर स्थिति नियंत्रित की।”