पाली
भारी बारिश की वजह से पाली से नवापारा मार्ग पर पुलालीकला के पास पुलिया धंस गई है। नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। बारिश में इस बार दो पुलिया बहने की घटना सामने आ चुकी है। इसके साथ ही सड़क पर कटाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
चैतुरगढ़ पोड़ी मुख्य मार्ग से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पाली नवापारा सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया था। बारिश की वजह से पुलिया धंसने लगी और दरार पड़ गई है। इससे पाली, नवापारा, सैला और आसपास के कई गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस मार्ग से छात्र-छात्राएं स्कूल, कॉलेज और ग्रामीण अस्पताल-बाजार जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के कारण पुलिया के आसपास की मिट्टी और सड़क का बड़ा हिस्सा पूरी तरह बह गया है, जिसके कारण आवाजाही बंद है। अवैध रेत खनन की वजह से भी पुलिया की नींव कमजोर हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। बारिश की वजह से करतला के कोई और पाली ब्लॉक के लोहाड़िया में भी पुलिया बह गई थी। इसकी मरम्मत कराई गई है। समय के हिसाब से पुलियों की ऊंचाई भी बढ़ानी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता सीबी सिंह तंवर का कहना है कि बारिश में क्षतिग्रस्त पुलिया और सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। बारिश के बाद नए सिरे से निर्माण कार्य कराए जाएंगे।