रिपोर्टर गौतम कुमार राज
प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी जी ने दिनांक 4, अगस्त से 12,अगस्त 2025 तक अर्थात 8 दिवस तक बस्तर संभाग का सघन भ्रमण कार्यक्रम संपन्न किया।इस दौरान उन्होंने मानिकपुरी पनिका समाज के विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लेते हुए सामाजिक जनों से सामाजिक हितार्थ भेंट मुलाकात कर सुखद वार्तालाप कर प्रदेश में मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का *एक संगठन, एक समाज,एक नेतृत्व,एक विधान एक पहचान की प्रासंगिकता पर ज़ोर देते हुए अपने धर्म और संस्कृति के अनुरूप आचरण करने एवं श्री सदगुरू कबीर साहेब जी के द्वारा दिखाए सद्मार्ग पर चलते हुए अपनी। रहनी गहनी खान पान के प्रति शुद्ध सात्विकता का परिचय देने की बात कही।
इस सिलसिले वे संभाग के विभिन्न जिलों यथा जगदलपुर गीदम दंतेवाड़ा,कांकेर, पोटगांव कोंडागांव आदि मे प्रवास के अनुक्रम में दिनांक 7 अगस्त को जगदलपुर भ्रमण पर रहे जहां उन्होंने बस्तर जिला अध्यक्ष श्री दीपक दास मानिकपुरी,कोषाध्यक्ष श्री शिव दास मानिकपुरी,युवा नेता श्री मनोज, श्रीमती शिवानी मानिकपुरी सुश्री दुर्गा व श्रीमती ममता मानिकपुरी व बिमार ग्रस्त उनकी माता श्रीमती गीता से भेंट मुलाकात व उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए पदाधिकारियों सेच संगठन संबंधी सुखद परस्पर चर्चा कर रात्रि विश्राम जगदलपुर में किए। इसी तरह वे दिनांक 8 अगस्त को क्रमशः दंतेवाड़ा जाकर बस्तर की सिद्धि दात्री माता दंतेश्वरी जी की पूजा आरती में शामिल हुए व उनकी पूजा अर्चना व दर्शन प्राप्त कर दंतेवाड़ा में ही निवासरत वरिष्ठ समाजसेवी श्री के,डी,मानिकपुरी जी के निवास पहुंचे जहां परिवार से भेंट मुलाकात कर संगठन संबंधी आवश्यक विचार विमर्श पश्चात उसी रात जिले के महत्वपूर्ण नगर गीदम पहुंच कर वरिष्ठ समाजसेवी श्री लिलेश्वर दास पनिका व जिले के अध्यक्ष श्री मनराखन दास मानिकपुरी जी व से सक्रिय युवा नेता श्री विक्रम दास महंत जी से मिले व संगठन संबंधी भेंट वार्ता कर,भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य को प्रस्थित हुए। इसी अनुक्रम में वे दिनांक 10 अगस्त को गीदम से पुनः कोंडागांव जाकर स्थानीय स्तर पर समाज के विशिष्ट जनों श्री कन्हैया दास मानिकपुरी जी व उनके परिवार से सौजन्य भेंट मुलाकात कर जिले में सामाजिक एकता को मजबूत बनाने हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया,इस दौरान उन्होंने एक निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक घरों का सामाजिक सर्वेक्षण कराये जाने व समाज का तथ्यात्मक आंकड़े उपलब्ध रखने व संगठन का विस्तार किये जाने का सुझाव दिया तथा रात्रि विश्राम उन्होंने कोंडागांव में किया। इसी परिप्रेक्ष्य में वे दिनांक 10 अगस्त को कांकेर जिले के ग्राम मरकाटोला स्थित पोटगांव में वरिष्ठ समाजसेवी श्री दौलत दास मानिकपुरी जी के निवास में आयोजित आनंदी चौका आरती के कार्यक्रम में शामिल हुए,जिसे जिला खैरागढ़ ग्राम गीरघोली निवासी समाज के लोकप्रिय विद्वान महंत श्री भूषण दास मानिकपुरी जी व दीवान श्री कोमल दास मानिकपुरी ने अपने शुभ करकमलों से संपन्न किया।उक्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित कुमार मानिकपुरी, कोंडागांव के जिला सचिव श्री मधु दास महंत,जिला अध्यक्ष कांकेर के श्री प्रकाश दास मानिकपुरी ग्राम पोटगांव श्री लोचन दास मानिकपुरी (पुत्र श्री दौलत मानिकपुरी)श्री भुवन दास मानिकपुरी,श्री विमल दास मानिकपुरी श्री भेमन दास मानिकपुरी,श्री सुनील दास श्री लाल दास मानिकपुरी (सभी ग्राम सिलतरा)श्री सुनील दास मानिकपुरी ग्राम कन्हारपुरी,के साथ बड़ी संख्या में आमीन माताएं भी शामिल थी,जहां उन्होंने समाज के जिला व ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों जिनमें नवयुवकों की विशेष उपस्थिति रही थी से संगठन के विस्तार के साथ सामाजिक एकता को मजबूत करने के उपयोगी सुझाव दिये। तथा कांकेर जिला सहित प्रदेश स्तर पर सामाजिक युवाओ को महत्वपूर्ण पद दिए जाने हेतु उनसे आवश्यक सुझाव मांगे। तत्पश्चात् उन्होंने चौका का पान प्रसाद पाकर व भोजन प्रसाद ग्रहण कर पुनः कोंडागांव आकर रात्रि विश्राम किये। अपने बस्तर संभाग प्रवास के अंतिम दिन दिनांक 11 अगस्त 2025 को वे कोंडागांव एवं समीप के क्षेत्रों में पुनः सामाजिक जनों से भेंट मुलाकात करते हुए जिले के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक जनों के हित संवर्धन एवं संरक्षण विषयक आवश्यक विचार विमर्श किया व रात्रि विश्राम कोंडागांव में किए।इस तरह समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना बस्तर संभाग के 8 दिवसीय प्रवास- पूर्ण कर वे दिनांक 12 अगस्त 2025 को प्रदेश मुख्यालय रायपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम किये।इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से यह आव्हान किया कि,वे मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ की गरिमा को अक्षुण बनाए रखते हुए समाज में प्रेम मैत्री भाईचारा समता सद्भाव व एकता को बनाए रख किसी भी तरह के आरोप प्रत्यारोप से परहेज़ कर अपने समाज की गरिमा को बनाए रख मानिकपुरी पनिका समाज को एक आदर्श समाज बनाए।जिसमें निहित हो, *सबका साथ,सबका विकास
सबका विश्वास,सबका प्रयास!
साभार:-प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।