कोरबा, 22 जुलाई 2025। थाना उरगा क्षेत्र के फरसवानी गांव में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे 19 वर्षीय ज्ञान प्रकाश राठौर को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें मारपीट, धमकी, झपटमारी सहित मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन जैसे अपराध शामिल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरसवानी निवासी प्रार्थिया हेमलता राठौर ने 16 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 जून की रात उसके घर में लखन राठौर उर्फ बोकरामुडीहा, उमा बाई राठौर, ज्ञान प्रकाश राठौर और मोनिका राठौर ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान ज्ञान प्रकाश ने हेमलता के साथ मारपीट की, जबकि मोनिका राठौर ने उसके हाथ से मोबाइल फोन और मोबाइल फ्लिप कवर में रखे करीब 3,250 रुपये झपट लिए और मौके से फरार हो गई।
थाना उरगा में आरोपी ज्ञान प्रकाश राठौर के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले—254/2025, 260/2025 और 305/2025—बीएनएस की विभिन्न धाराओं और एमव्ही एक्ट के तहत दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए और आखिरकार 22 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रआर रामू कुर्मी, प्रआर बसंत कुमार मैना, आरक्षक प्रेमचंद साहू और सैनिक शांतनु राजबाड़े की सराहनीय भूमिका रही। थाना उरगा पुलिस द्वारा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।