कांकेर। जिले के चंदनपुर गांव (पीवी-70, शांतिनगर) से शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया। इस दर्दनाक हादसे में परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ति बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत माता-पिता को पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।