कोरबा : कोरबा की एसईसीएल गेवरा खदान में बुधवार सुबह करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर राजन राणा की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब ड्रिल मशीन वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को रिवर्स किया और पीछे खड़े हेल्पर राजन को कुचल दिया।
मृतक राजन राणा कॉलिंग कंपनी में कार्यरत था और खदान में 22 नंबर मेस में निवास करता था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजन नेपाल का रहने वाला था और काम के सिलसिले में यहां आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्रिल मशीन का चालक वाहन को रिवर्स कर रहा था, तभी उसने पीछे खड़े राजन को नहीं देखा और वह चपेट में आ गया।
गंभीर रूप से घायल हेल्पर को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही खदान प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों और श्रमिकों में इस हादसे के बाद भारी आक्रोश है। उन्होंने ड्रिल मशीन चालक और कॉलिंग कंपनी की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।