कोरबा जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार से खिशोरा मुख्य मार्ग कीचड़
,पानी ,दलदल और बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका हैं।जिससे ग्रामीणों में आक्रोस का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने छात्र छात्राओं और आम जनताओं को रोजमर्रा दिनचर्या में आवागमन करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसे ग्रामीणों ने शीघ्र आवागमन लायक बनाने मरम्मत व जल्द से जल्द नया सड़क निर्माण कार्य कराने का मांग ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से किया जा रहा है। इस साल के पहले बारिश से ही पूरे सड़क कीचड़,दलदल हों गए,आपको बता दे कि दिनों में कीचड़ पानी और बाकी समय धूल गड्ढे की जटिल समस्याओं से यहां के ग्रामीण जन जूझते जूझते आ रहें हैं। जिसकी तस्वीरें जमीनी हकीकत को खुद बयाँ कर रही हैं।आपको बता दे,कि विधायक द्वारा इस मेन रोड का भूमि पूजन किया गया है। विकास की रफ़्तार में आगे बढ़ते हुए कटघोरा विधानसभा विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा लगातार ग्रामीणों के विकास कार्यो में समर्पित रहते है। मुड़ापार से खिशोरा जाने वाले मार्ग के लिए राशि 1 करोड़ 60 लाख के आसपास स्वीकृत किया गया है। जिस रोड को ठेकेदार के द्वारा भरी बारिश में रोड पर मिट्टी,मुरूम डालकर छोड़ दिया गया है।जिससे रोड पूरी तरीके से कीचड़ व गढ्ढे में परिवर्तित हो गई है। जिसके कारण आम नागरिकों को एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों स्कूल जाते जाते दलदल में फिसलकर गिर जाते है,जिससे उन्हे चोट भी लग जाती है,और इसके कारण शिक्षा स्तर में भी गिरावट आ रही है,यह रास्ते से मजदूरी के लिए दीपका खदान आने व रोजी रोटी करने वाले में गुस्से से बौखलाए हुएँ है।और लोगबाग भारी परेशानियों का सामना कर रहे है, जो कि अभी ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना लापरवाही की वजह से भरी बरसात में रोड में मुरूम डाल देने के कारण रोड पूरी तरीके से कीचड़ में तब्दील हो गई है।आवाजाही में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए भी शासन- प्रशासन के जन प्रतिनिधि भी अनदेखा कर रहे है, जिसके कारण भरी बरसात में उस रास्ते में चलने पर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के प्रतिनिधि और अन्य प्रतिष्ठित लोग इस रास्ते को देखकर भी अनदेखा क्यों कर रहे हैं। इसका क्या कारण है।इस रास्ते पर शासन – प्रशासन की नजर अभी तक क्यों नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने इस समस्या को जल्द से जल्द शासन – प्रशासन को ध्यान देने का अपील करते हुएँ कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है,हमारे जिला के कलेक्टर इसपर गौर करेंगे और हमें इस परेशानियों से छुटकारा दिलवाएंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.