रायपुर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ से झारखंड तस्करी के लिए ले जाए जा रहे लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के अवैध गुटखा और तंबाकू को जब्त किया है। इस मामले में हरियाणा निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा-तंबाकू की खेप भरकर झारखंड ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग ब्रांड के भारी मात्रा में गुटखा और तंबाकू बरामद हुए।
जब्त माल की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, ट्रक चालक से पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क और अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।