बालोद। जिले के दल्ली राजहरा शहर में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं, जब शहर के प्रतिष्ठित नागरिक सुरेश आनंद दासानी पर उनके घर के सामने और फव्वारा चौक पर छह लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस घटना के दौरान राजहरा पुलिस के दो वर्दीधारी जवान मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप करने के बजाय मूकदर्शक बने रहना उचित समझा। जो पुलिस विभाग के लिए बेहद शर्मनाक है। शहर के लोगो का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर देना चाहिए।बालोद जिले सहित देश प्रदेश में फिल्मों में अपनी जानदार छवि बना चुके सुरेश आनंद दासानी की गुहार भी बालोद जिले की पुलिस अनसुना कर दे रही है। मामला यह है कि बालोद जिले के शहर दल्ली राजहरा निवासी सुरेश आनंद दासानी ने बताया कि उनके द्वारा सिंधी समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में समाज के मामले में राय देने से ही सिंधी समाज के कुछ लोग आग बबूला हो गए जबकि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम ही नहीं लिया था। बावजूद इसके एक ही परिवार के 6 लोगों ने सुरेश आनंद दासानी के फव्वारा चौक, नया बस स्टैण्ड स्थित घर के सामने सड़क पर ही उन्हें लात घूंसो से बुरी तरह पीट दिया। सबसे शर्मनाक तो यह रहा कि एक असहाय व्यक्ति को छह लोग मिलकर पीट रहे थे, सामने राजहरा पुलिस के कारिंदे खड़े चुपचाप तमाशा देख रहे थे।