रिपोर्टर गौतम कुमार राज पाली ब्लॉक : पाली ब्लाक क्षेत्र में इन दिनों सर्पदंश का शिकार होने की जानकारी मिल रही हैं एक ही रात्रि को तीन लोगों को विषैले सांप ने डस लिया जिसमें तीनों की मौत हो गई है उड़ता निवासी उमेद सिंह अगरिया दूसरा मामला बतरा पंचायत की जहां 11, वर्षीय कुमारी शांति यादव पिता प्रेम लाल यादव की सर्पदंश से जान चली गई है तीसरा मामला नुनेरा निवासी भवन सिंह अगरिया की भी सर्पदंश से मौत हो गई जिन्हें पुलिस पंच नामा कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है बारिश वज्रपात जलभराव से बचने और विषैले जीव जंतु से सावधानी बरतें खबर के माध्यम से हर रोज आम जनता लोगों को सूचित करने आग्रह करते हुए एस, एन इंडिया न्यूज अवगत कराने नागरिकों को हर रोज अपील करती हैं, की बारिश के समय में विषैले जीवों की प्रकोप और नदी नालों झरनों से सावधानी बरते