कोरबा छत्तीसगढ़ / 07 तारीख की देर रात शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित पाम मॉल के बाहर नशे में धुत युवक और युवती ने पुलिस के साथ हुज्जतबाजी और बदसलूकी के मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गजाला उर्फ साहिबा परवीन और उसके पुरुष दोस्त अभिषेक उर्फ छोटू दोनों निवासी मुड़ापार चौकी मानिकपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 07 तारीख की रात करीब 12:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती ONC बार से शराब पीकर बाहर निकले थे। इसी दौरान युवकों के बीच आपसी मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर सीएसईबी चौकी में पदस्थ हवलदार धनंजय सिंह नेटी और सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची थी।
जब पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की तो युवक-युवती ने नशे की हालत में पुलिसकर्मियों से हुज्जत बाजी और गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद से गजाला उर्फ साहिबा परवीन और उसका पुरुष दोस्त अभिषेक उर्फ छोटू दोनों फरार हैं। दोनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।