कोरबा। जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरमिना स्थित सोसायटी में खाद वितरण को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया है कि सोसायटी द्वारा बाहरी लोगों को बिना पर्ची के अवैध रूप से खाद बेचा जा रहा है, जबकि वास्तविक किसान पर्ची लेकर भी खाद के लिए भटक रहे हैं।
एक ग्रामीण ने इस अनियमितता का वीडियो प्रमाण साझा करते हुए बताया कि जब उन्होंने खाद लेने की कोशिश की, तो उन्हें पर्ची नहीं दिखाई गई। पूछने पर सोसायटी कर्मियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। किसानों का आरोप है कि यहां बिचौलियों की मिलीभगत से बाहर के लोगों को खाद मुहैया कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और गरीब व जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस गड़बड़ी पर रोक नहीं लगाई गई तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। प्रशासन की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।