कोरबा (दर्री)। मेन दर्री मार्केट स्थित मंगल भवन के सामने बने सुलभ शौचालय को पिछले 12 दिनों से ताले में बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शौचालय का बोर खराब हो गया है, जिसके चलते उसे बंद कर दिया गया है। इस वजह से दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी, व्यापारी और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुलभ शौचालय इलाके की जरूरत है, लेकिन नगर निगम द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि पास में कोई दूसरा शौचालय नहीं है, जिससे उन्हें दिनभर काफी असुविधा हो रही है।
लोगों ने मांग की है कि नगर निगम इस मामले पर तुरंत संज्ञान ले और शौचालय को शीघ्र मरम्मत कराकर पुनः चालू किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके