कोरबा। जिला के रानी धनराज कुमार देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। शासन द्वारा निर्धारित समयानुसार अस्पताल की दूसरी पाली में शाम 4:45 से 6:45 बजे तक चिकित्सकीय सेवाएं मिलनी चाहिए, लेकिन डॉक्टरों की नियमित अनुपस्थिति ने मरीजों को भारी परेशानी में डाल दिया है।
विशेष रूप से डॉ. अन्नपूर्णा बोडे (MBBS, DGO, MD) और डॉ. यामिनी बोडे (MBBS, DGO, Gynecologist) की लगातार गैरमौजूदगी से गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को जरूरी जांच और परामर्श समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। इससे वे या तो मजबूरन निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं या अगली सुबह तक इंतजार करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले मरीजों ने बताया कि जब शाम के समय चिकित्सक नहीं मिलते तो उन्हें अन्यत्र भेज दिया जाता है। यह न सिर्फ मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि शासन के स्वास्थ्य निर्देशों की भी अवहेलना है।
स्थानीय ग्रामीणों और मरीजों के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शासन ने जो समय-सीमा तय की है, उसका पालन सख्ती से होना चाहिए।
प्रशासन मौन, कार्रवाई नदारद
मामले की जानकारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पहले भी दी जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे जन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।