कोरबा, 30 जुलाई 2025 – कोरबा में स्थित ONC BAR को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने प्रशासन की चुप्पी पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह हिन्दू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ और कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही का परिचायक है।
अमरजीत सिंह ने कहा कि गरबा जैसे शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजनों में रात 10 बजे के बाद सख्ती से रोक लगा दी जाती है, जबकि ONC BAR में बार-बार अशांति, झगड़े और अनुशासनहीनता के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन का यह दोहरा रवैया न केवल पक्षपातपूर्ण है बल्कि युवा पीढ़ी को गलत दिशा में धकेल रहा है।
उन्होंने बताया कि ONC BAR से जुड़े अश्लीलता और नशे के कई वीडियो पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। श्री सिंह ने चार अहम सवाल प्रशासन से पूछे हैं: