पुर, 30 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ पत्रकारिता जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा का आज निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद राजधानी रायपुर के एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
विनोद सिन्हा लंबे समय से छत्तीसगढ़ में मीडिया वितरण क्षेत्र से जुड़े हुए थे और उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था। उनकी पहचान न सिर्फ एक कर्मठ पत्रकार के रूप में थी, बल्कि अखबार वितरकों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले एक जुझारू नेता के रूप में भी थी।