पश्चिमी चंपारणः बिहार के बेतिया से अजब गजब मामला सामने आया. यहां कोई इंसान नहीं बल्कि पुलिस दो घोड़ों को उठाकर थाने ले आई. दरअसल, दोनों घोड़े बार-बार उत्तर प्रदेश से बिहार आते थे. उनकी पीठ पर लाखों की कीमत की शराब लटकती थी, लेकिन कोई उन्हें रोक नहीं पाता था. रात के अंधेरे में अकेले ही यूपी की बॉर्डर क्रॉस कर बिहार में एंट्री करते और सही ठिकाने तक पहुंच जाते. घोड़ों से तस्करी की ट्रिक जान सिपाहियों के होश उड़ गए.
बिहार में शराबबंदी के बाद अब इंसान के साथ जानवर भी शराब तस्करी में शामिल हो गए हैं. बेतिया में शराब तस्करी में दो घोड़े फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. यूपी से दियारा के रास्ते शराब लेकर बिहार पहुंचने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. नौतन थाना की पुलिस ने घोड़ा के माध्यम से यूपी से शराब तस्करी का खुलासा किया है. घोड़े को पुलिस ने चार कार्टून अंग्रेजी शराब(करीब 34 लीटर)के साथ पकड़ा है. गंडक दियारा के रास्ते घोड़ा शराब लेकर बिहार पहुंचा था.

घोड़ों की दी जाती है ट्रेनिंग
हाल के दिनों में शराब तस्करों ने शराब तस्करी के नए तरीके को ढूंढ निकाला है. घोड़े को पहले रास्ते की ट्रेनिंग दी जाती है फिर उसको शराब तस्करी के लिए छोड़ दिया जाता. नौतन के थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस तस्करी के तरीके का खुलासा किया है. रात भी नौतन थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी इसी दौरान गंडक नदी के किनारे कुछ घोड़े दिखे.