पाली कोरबा मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे ब्रिज के नीचे पर दीपक एगरोल एवं अंडे दुकान के आड़ में अवैध शराब की कारोबार आबकारी विभाग पुलिस विभाग सब को जानकारी लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कारण मंथली देने का हवाला इस लिए खुले आम अवैध शराब कारोबार को बढ़ावा आबकारी पुलिस की छत्रा छायां आज बेख़ौफ़ होकर दीपक एगरोल एवम् सोनू एगरोल सेंटर में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है आज से कुछ दिनों पहले एस एन इंडिया न्यूज में खबर चला था की डूमर कछार से बगदेवा तक ढाबों होटलों में शराब बिकती हैं जिस पर पाली पुलिस ने और खाद्य अधिकारी ने मिलकर छापा मारा था लेकिन किसी ढाबों में शराब नहीं मिला था औरशराब न बेचने का आश्वासन दे कर बैरंग लौट गए थे लेकिन जहां चौबीस घंटे शराब मिलता है वहां को छोड़ दिए थे जब की पुलिस आबकारी विभाग दोनों को पता है की इन अंडे दुकान पर अवैध शराब कारोबार किया जाता हैं फिर भी जान कर अंजान बनते नजर आते हैं आज से नहीं कई सालों से ये अवैध कारोबार पर लिप्त हैं फिर भी अभी तक कोई ठोस कार्य वाही नहीं की गई इस से जाहिर होता है कि पुलिस आबकारी अधिकारी की मिलीभगत ने शरण दे रखी है तभी तो खुले आम अवैध शराब कारोबार में लिप्त हैं आज ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासियों ने अपने पीने के लिए एक दो बोटल बना लिया हो तो पकड़।ने पर आबकारी द्वारा इस कदर सलूक किया जाता हैं की मत पूछो धमकी चमकी देकर लंबी रकम की उगाही करने के लिए जिस घर में मिलता है उसे गाड़ी में बैठा कर दूर ले जाकर रकम की उगाही करते हैं आखिर ग्रामीण क्या करे खेत खलिहान को गिरवी रख कर रकम देते हैं क्यों की मजबूरी है कहीं कहीं तो ऐसा भी किए हैं कि दूधमुझे बच्चे जो पीना ना छोड़ा हो उसके मम्मी को बैठा कर ले जाते हैं कारण रकम उगाही के लिए इस तरह की अत्याचार सुनने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर सुनने को मिलता है और अपने ऊपर गुजरे आप बीती को पत्रकारों को बताते हैं इस कदर हमारे कोरबा जिले के आबकारी क्षेत्र के थाना पुलिस का बेवहार हैं आज आबकारी विभाग पुलिस विभाग के नाक के नीचे अवैध शराब कारोबार की धंधा हो रही हैं ओ नजर नहीं आती ग्राम वासियों ने इस दीपक एगरोल सेंटर सोनू एगरोल सेंटर में शराब बिकती हैं कर के कई बार सुचना दी लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई वजह मंथली के कारण और इस बात की जानकारी थाना पुलिस आबकारी विभाग सब को हैं फिर भी जान कर अंजान बनने की नाटक करते है शुरू शुरू में एक दो बार पकड़ कर रकम ले कर छोड़े की मंथली बं।द दिए आज तक कोई कार्य वाही नहीं और आज बेख़ौफ़ होकर हाईवे नेशनल दीपका मार्ग की चौराहे पर अवैध शराब बिक रही हैं आज आबकारी विभाग पुलिस विभाग की ही तो छत्र छायां समझेंगे लोग न आज मेन रोड में बिक रही शराब बिक्री को तो रोकने में पहल नहीं और मेन रोड़ से पांच से दस किलो मीटर अन्दर गांव में घुस कर महुवा दारू पकड़ने जा रहे हैं यहां पुलिस आबकारी के नीचे दारू बिक रही हैं
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.