*पाली से कटघोरा जाने वाले नेशनल हाईवे से लगे चटुवाभौना बंनबाधा के समीप वन विभाग की सगवन की लकड़ी रात्रि में तेज आंधी तूफान की वजह से मकान पर गिरा घर की दुर्दशा पूरी तरह छती ग्रस्त हो गया है वहीं सो रहे परिवार को किसी प्रकार की नुकसान नहीं पहुंचा गनीमत रहीं कि जिस कमरे की ओर पेड़ गिरा उस तरफ कोई नहीं था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी अब सवाल वन विभाग की सरकारी इमारती लकड़ी होने की अब वन विभाग इसकी छती पूर्ति देने राजी होती हैं कि नहीं देखना होगा अगली समाचार लिखे जाने तक प्रतीक्षा रहेगा,,,,*गौतम कुमार राज रिपोर्ट…रवन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे है लेकिन अभी तक संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिल पाया है ऐसे तो सरकारी इमारती लकड़ी से नुकसान होता है या फिर हाथी के नुकसान पहुंचाने पर वन विभाग की ओर से छती पूर्ति दिया जाता हैं