अम्बे पान सेंटर में देर रात चोरी की घटना हुई, जिसमें अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया।
किसी विशेष व्यक्ति या संगठन की प्रतिक्रिया: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का विश्लेषण कर रही है। दुकान मालिक ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है
*कोरबा – चोरों ने दो पान दुकानों को बनाया निशाना, इससे पहले पंप हाउस क्षेत्र में टूटे है कई ताले, पुलिस गस्त की खुल रही पोल*
_Posted on 31/05/2025
BY Pradeep Rao_
कोरबा – चोरों ने दो पान दुकानों को बनाया निशाना, इससे पहले पंप हाउस क्षेत्र में टूटे है कई ताले, पुलिस गस्त की खुल रही पोल
कोरबा – जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आज फिर चोरों ने दो पान दुकान को अपना निशाना बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार सोनालिया पूल के पास डी डी एम रोड में बीती रात को चोरों ने दो पान दुकानों मेंअपना हाथ साफ कर दिया । बताया जा रहा है यहां अम्बे पान सेंटर और दारा पान सेंटर में ताले तोड़कर कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट के पैकेट, गल्ले में पड़े पैसे की चोरी की गई है। इससे पहले भी यहां चोरी हो चुकी है। इस घटना क्रम से पुलिस गस्त की पोल खुलती नजर आ रही है। क्योंकि इसी सोनालिया चौक पर पुलिस की गस्त पॉइंट रात में 12:00 से सुबह 4:00 बजे तक लगती है। बावजूद इसके 50 मीटर के आगे चोरी होना पुलिस के गश्त पर सवाल खड़ा करता है क्या पुलिस सही तरीके से अपनी ड्यूटी नहीं निभा रही है या फिर वह चोरों को खुला छूट देकर रखी है। यह समझ से परे है। इससे पूर्व पंप हाउस इलाके में एक माह में ही कई घरों के ताले टूट चुके है। जिसमे चोरों को पकड़ने पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।