कोरबा, 16 जून 2025। कोरबा शहर के व्यस्ततम इलाके टीपी नगर में लगातार मिल रही यातायात जाम की शिकायतों के बाद नगर निगम और यातायात पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाया।
कॉफी हाउस के सामने स्थित हार्डवेयर दुकानों द्वारा सड़क पर सामान रख देने से वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से क्षेत्र में घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी।
पुलिस और निगम की टीम ने पहले दुकानदारों को समझाइश दी, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो सख्त कदम उठाए गए। टीम ने सड़क किनारे रखे सामान को जब्त कर हटाया और दुकानदारों को भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी।
इस संबंध में यातायात प्रभारी मनोज राठौर ने कहा,
“यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और मार्गों को बाधित न करें।”