कोरबा। उरगा पुलिस ने केबल चोरी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार इलाके में दबिश देकर कबाड़ी सहित चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से कथित रूप से चोरी की गई केबल और एक छोटा हाथी वाहन भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए लोगों में रवि, सूरज, राजेश और सुकलाल शामिल हैं, जो बालको क्षेत्र के एक कबाड़ी के लिए काम करते हैं। बताया जा रहा है कि यह कबाड़ी फिलहाल मामले को “सलटाने” की कोशिश में जुटा हुआ है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सर्वमंगल से उरगा होते हुए चांपा की ओर टावर और केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। इसी दौरान केबल चोरी की घटनाएं सामने आईं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उरगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राताखार स्थित कबाड़ी के ठिकाने पर छापा मारा, जहां से चोरी की गई केबल और परिवहन में इस्तेमाल किया जा रहा छोटा हाथी बरामद हुआ।