कोरबा। महरा (वस्त्रकार) समाज द्वारा 15 जून को एक भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से पोड़ीबहार में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर संजूदेवी राजपूत, जनपद पंचायत तखतपुर की अध्यक्ष डॉ. माधवी संतोष वस्त्रकार, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, वार्ड क्रमांक 32 की पार्षद चन्द्रकली शिव जायसवाल और भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर शामिल होंगे।