कोरबा। जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय छाया गौतम के रूप में हुई है, जो रायपुर मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग में पीजी की छात्रा थी।
छाया पिछले 5 सालों से रायपुर में पढ़ाई कर रही थी और करीब 15 दिन पहले ही कोरबा अपने घर लौटी थी। 13 जून को उसका शव घर में फंदे से लटका मिला।
मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। परिजनों के अनुसार, रायपुर से लौटने के बाद से ही वह मानसिक तनाव में थी। उसने अपने पिता शशि भूषण गौतम से अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।